Today Breaking News

गाजीपुर में त्योहारों को लेकर प्रशासन सतर्क, डीएम-एसपी ने की बैठक, सुरक्षा के निर्देश

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में आने वाले त्योहारों के मद्देनजर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। पुलिस लाइन सभागार में केंद्रीय बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने सभी थानों की पीस कमेटी बैठकों का फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि कोई भी समस्या होने पर तुरंत प्रशासन को सूचित करें। मौजूद लोगों ने आश्वासन दिया कि वे होली, नवरात्रि, रमजान और ईद को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने में सहयोग करेंगे।
डीएम ने स्वच्छता पर विशेष जोर दिया। उन्होंने नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के अधिकारियों को शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। विद्युत विभाग को सड़कों पर लगे ढीले और खराब तारों की मरम्मत के आदेश दिए गए।

पुलिस अधीक्षक डॉ. ईराज राजा ने सभी क्षेत्राधिकारियों को भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस तैनाती के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम दिनेश कुमार, आयुष चौधरी, एसपी सिटी ज्ञानेंद्र प्रसाद और एसपी ग्रामीण अतुल सोनकर समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
 
 '