गाजीपुर में शॉर्ट सर्किट से जनरल स्टोर में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के बहरियाबाद थाना क्षेत्र के रायपुर बाजार में एक बड़ी अग्निकांड की घटना सामने आई है। आस्था चूड़ी भंडार एवं जनरल स्टोर में गुरुवार की रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।
दुकान के मालिक कृष्णानंद उर्फ सोनू गोड़ दुकान बंद करके अपने घर चले गए थे। रात करीब 9 बजे दुकान से धुआं और आग की लपटें निकलती देख स्थानीय लोगों ने शोर मचाया। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
थानाध्यक्ष तारावती यादव दल-बल के साथ मौके पर पहुंचीं। उन्होंने सबसे पहले बिजली आपूर्ति बंद करवाई। फिर ग्रामीणों की मदद से बाल्टी से पानी डालकर आग पर काबू पाया।
आस्था जनरल स्टोर में जूता-चप्पल समेत कई तरह का कीमती सामान रखा था। आग में जलने से लगभग 6 लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान है।