Today Breaking News

गाजीपुर में गैस लीकेज से लगी भीषण आग, परिवार का घर जला, लाखों का सामान राख

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के गजपतपुर गांव में सोमवार रात एक परिवार के घर में गैस सिलेंडर से गैस लीक होने के कारण भीषण आग लग गई। जयंती शर्मा के परिवार के खाना बनाते समय अचानक आग भड़क उठी।
आग की लपटें देखकर परिवार के सभी सदस्य तुरंत बाहर निकल गए। गनीमत है कि गैस सिलेंडर में विस्फोट नहीं हुआ, जिससे कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। हालांकि, आग ने झोपड़ी और टिन शेड में रखे लाखों रुपए के घरेलू सामान को जलाकर राख कर दिया। ग्रामीणों ने मिट्टी डालकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

घटना से पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने आग को फैलने से रोका। अब पीड़ित परिवार के पास रहने का कोई ठिकाना नहीं बचा है। ग्राम प्रधान इदल राव और स्थानीय अधिकारियों ने मौके का जायजा लेकर प्रभावित परिवार को सहायता का आश्वासन दिया है।

ग्रामीणों का कहना है कि अगर दमकल समय पर पहुंचती तो नुकसान को कम किया जा सकता था। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।
 
 '