गाजीपुर की महिला की बिहार में सड़क हादसे में मौत, पति बाल-बाल बचे
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बिहार के राजापुर प्रखंड में एक सड़क हादसे में 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई। मृतक की पहचान बारूपुर गांव की रहने वाली मिनाक्षी देवी के रूप में हुई है। वह अपने पति नंदे राजभर के साथ मोटरसाइकिल पर झाड़-फूंक कराने जा रही थीं।
गाजीपुर जनपद के गहमर थाना क्षेत्र के बारा गांव के पूर्वी छोर पर हादसा हुआ। पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में मिनाक्षी देवी (35) की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
बारा चौकी प्रभारी विवेक कुमार पाठक तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर बारा चौकी परिसर में खड़ा करा दिया। घटना के बाद से पति नंदे राजभर सदमे में हैं।
कोतवाली प्रभारी अशेष नाथ सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाने लाया है। आवश्यक कार्यवाही के बाद शव को जिला मुख्यालय भेजा जाएगा। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश कर रही है।