Today Breaking News

गाजीपुर में सड़क की दरारें बनी जानलेवा, दुर्घटना में कई लोग की हुई मौत

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां में बिहार को जोड़ने वाली NH-124C की हालत खराब है। 38.600 किलोमीटर लंबी इस सड़क की मरम्मत और सुंदरीकरण के लिए 40 करोड़ रुपए मंजूर हुए हैं। धनराशि मिलने और टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के तीन महीने बाद भी काम शुरू नहीं हुआ है।
यह सड़क 2019 में बनकर तैयार हुई थी। इसका निर्माण 2016 में 245 करोड़ रुपए की लागत से सीसी तकनीक से किया गया था। महज 5 साल में ही सड़क कई जगहों से टूट गई है। इस पर रोजाना सैकड़ों छोटए बड़े वाहनों का आवागमन होता है।

खराब निर्माण और वाहनों के दबाव से सड़क पर दर्जनों जगह दरारें पड़ गई हैं। पिछले पांच साल में इन दरारों की वजह से कई सड़क हादसे हुए। इनमें दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों घायल हो चुके हैं।

नवंबर 2024 में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने मरम्मत के लिए धनराशि जारी की। इससे क्षतिग्रस्त स्लैब और पुलियों की मरम्मत होनी है। साथ ही रंग-रोगन, सड़क का समतलीकरण, स्टील के क्रॉस बैरियर और यातायात संकेतक लगाने का काम भी होना है।

अधिशासी अभियंता मृत्युंजय यादव के अनुसार कुछ तकनीकी खामियों के कारण काम रुका हुआ है। टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है,उन्होंने जल्द ही काम शुरू करने का आश्वासन दिया है।
 
 '