गाजीपुर शहर से लेकर गांव तक लोग रंगों में सराबोर, DM और SP ने किया भ्रमण
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में होली का त्योहार उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। शहर से लेकर गांव तक लोग रंगों में सराबोर नजर आए। लंका, गोराबाजार, मिश्रबाजार और रौजा समेत शहरी इलाकों में होली की धूम रही।
सुहवल, गहमर, दिलदारनगर, कासिमाबाद, सैदपुर और जखनिया जैसे ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों ने जमकर होली मनाई। फगुआ के गीतों पर लोग झूमते रहे। युवाओं की टोलियां गली-मोहल्लों में घूमकर एक-दूसरे को रंग लगाती दिखीं।
प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी और पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने भारी पुलिस बल के साथ शहर और ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया। पुलिस बल हर जगह मुस्तैद रहा।
होली का त्योहार प्राचीन काल से मनाया जाता है। पहले यह त्योहार सिर्फ फूलों और प्राकृतिक रंगों से मनाया जाता था। आज के समय में रंग और गुलाल का प्रयोग होता है। इस अवसर पर गुझिया और मठरी जैसे पकवान बनाए जाते हैं। लोग पुरानी कटुता भूलकर एक-दूसरे को गले लगाते हैं।