गाजीपुर में ग्राहक बनकर आए चोरों ने ज्वैलरी शॉप से उड़ाए 4 लाख के गहने, घटना CCTV में कैद
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में एक ज्वैलरी शॉप से दो ठगों ने लाखों के गहने चोरी कर लिए। घटना गहमर थाना क्षेत्र के देवल गांव की है। दो अज्ञात लोग टीवीएस मोटरसाइकिल से दुकान पर पहुंचे। वे ग्राहक बनकर आए थे।
दुकान के मालिक सत्येंद्र कुमार वर्मा के पिता उस समय दुकान पर बैठे थे। दोनों ने सोने के गहने देखने की इच्छा जताई।
एक ठग ने दुकानदार को 2000 रुपए की पर्ची बनाने में उलझा दिया। इस बीच दूसरे ठग ने काउंटर से सोने के जेवरात के कई पैकेट निकाल लिए।
दोनों ठग करीब 50 से 60 ग्राम सोने के गहने लेकर फरार हो गए। चोरी किए गए गहनों की कीमत 4 से 5 लाख रुपए है। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
पीड़ित दुकानदार ने गहमर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। कोतवाल अशेष नाथ सिंह ने बताया कि दो अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 420 और 406 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।