Today Breaking News

गैंगस्टर में वांटेड चार आरोपी गिरफ्तार, तलाश में जुटी थी पुलिस

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. आजमगढ़ जिले के रौनापार थाने की पुलिस ने गैंगस्टर में फरार चल रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से तमंचा और कारतूस भी बरामद किया गया। इन आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की जा चुकी है। 
जिन आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है उन्हें कैमरून निशा, निशा, तराना, हसीबन निशा, सहामा, हसरुन्निसा और सूरज के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई की गई थी। जिले में लगातार फरार गैंगस्टर की तलाश कर उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है।

आजमगढ़ जिले के रौनापार थाना क्षेत्र के महुला चौकी प्रभारी विवेक कुमार सिंह को सूचना मिली कि गैंगस्टर में फरार चल सूरज बीबीपुर पुल के पास से है। ऐसे में मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया आरोपी के कब्जे से तमंचा भी बरामद किया गया है। सूरज पर आजमगढ़ के चार थाने में गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। जबकि शाहामा पर 2 मुकदमे, हसीब निशा पर तीन गंभीर आपराधिक मुकदमे जबकि हसरूनिसा पर भी तीन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय भेजा जा रहा है जहां से जेल रवाना किया जाएगा। इसके साथ ही आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
 
 '