Today Breaking News

बनारस से पुणे के लिए 30 मार्च से उड़ेगी स्पाइस जेट की नई फ्लाइट, एविएशन की हरी झंडी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी से पुणे के लिए लंबे समय से फ्लाइट की कवायद में जुटी स्पाइस जेट एयरलाइंस को एविएशन ने हरी झंडी दे दी है। इसके साथ ही वाराणसी एयरपोर्ट से फ्लाइट का शेड्यूल भी तय हो गया है। स्पाइस जेट बनारस से पुणे के लिए सीधी पहली फ्लाइट दे रहा है, हालांकि इससे पहले कनेक्टिंग फ्लाइट से यात्री सफर कर रहे थे लेकिन वह कम सुविधाजनक था।
एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार वाराणसी से पुणे के बीच स्पाइस जेट की सीधी उड़ान सेवा 30 मार्च से शुरू होगी । विमानन कंपनी ने शेड्यूल जारी करते हुए टिकट की बुकिंग भी शुरू कर दी है। जानकारी के स्पाइस जेट की फ्लाइट को एसजी 1860 नाम दिया गया है। SG 1860 की शुरूआत पुणे से होगी।

पुणे एयरपोर्ट से विमान को स्थानीय अधिकारी और जनप्रतिनिधि हरी झंडी दिखाएंगे। यह फ्लाइट प्रतिदिन दोपहर 12:10 बजे पुणे से उड़ान भरकर बनारस के लिए रवाना होगी। दोपहर 2:30 बजे वाराणसी पहुंचने के बाद फिर यही विमान एस जी 1870 बनकर अपराह्न 3 बजे उड़ान भरकर शाम 4,:55 बजे पुणे पहुंचेगा।

पुणे के लिए इंडिगो की उड़ान पहले से ही चल रही है लेकिन वाराणसी में लगातार यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है जिसके कारण स्पाइस जेट ने भी इस रूट पर नई उड़ान संचालित करने का फ़ैसला किया है। इंडिगो की विमान पुणे के लिए रात में संचालित होती है जबकि स्पाइस जेट दिन में ही संचालित होगी।

एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि पुणे के लिए स्पाइस जेट की सीधी उड़ान सेवा 30 मार्च से शुरू होगी काशी विश्वनाथ धाम बनने के बाद वाराणसी आने वाले पर्यटकों में लगातार वृद्धि हो रही है जिसको देखते हुए विमानन कंपनी ने इस रूट पर नई उड़ान सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है ।
 
 '