गाजीपुर में मां कष्टहरणी भवानी मंदिर में लगी कतार, कई मंदिरों में हुआ भजन-कीर्तन
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के मुहम्मदाबाद में चैत्र नवरात्रि के पहले दिन देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। मंगला आरती के साथ दर्शन-पूजन का सिलसिला शुरू हुआ।
करीमुद्दीनपुर स्थित मां कष्टहरणी भवानी मंदिर में सुबह से ही भक्तों की कतार लग गई। मंदिर परिसर में महिला श्रद्धालुओं ने अखंड दीप प्रज्वलित किए। तहसील परिसर स्थित मां मनोकामना देवी मंदिर, मां महाकाली मंदिर और नवापुरा मोड़ स्थित दुर्गा मां के मंदिर पर भी भक्तों का तांता लगा रहा।
सलेमपुर मोड़, तिवारीपुर मोड़ और कुंडेसर स्थित मां दुर्गा जी के मंदिरों में भी पूजा-अर्चना की गई। कई मंदिरों में भजन-कीर्तन और अखंड मानस पाठ का आयोजन किया गया। लोगों ने अपने घरों और दुकानों में कलश स्थापना कर नौ दिवसीय अराधना प्रारंभ की।
आचार्य पंडित अभिषेक तिवारी के अनुसार, 30 मार्च से हिंदू नूतन वर्ष और नवरात्रि का शुभारंभ हुआ। ब्रह्म पुराण के अनुसार, इसी दिन से ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना शुरू की थी। चैत्र माह में नव वर्ष मनाने का विशेष महत्व है क्योंकि इस समय प्रकृति में नवजीवन का संचार होता है। पतझड़ के बाद बसंत ऋतु का आगमन होता है और प्रकृति हरी-भरी हो जाती है।