Today Breaking News

गाजीपुर में रिहायशी झोपड़ी जलकर राख, अनाज समेत सारा घरेलू सामान नष्ट; मुआवजा की मांग

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के सेवराई क्षेत्र के लहना गांव में एक दुखद घटना हुई है। गहमर थाना क्षेत्र में अज्ञात कारणों से लगी आग ने समहुत राम की झोपड़ी को अपनी चपेट में ले लिया।
आग इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में विकराल हो गई। आसपास के लोगों ने तुरंत परिवार वालों को सुरक्षित बाहर निकाला। लगभग एक घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
इस घटना में परिवार का सारा सामान जलकर खाक हो गया। बिस्तर, चौकी, बर्तन और अनाज समेत सारा घरेलू सामान नष्ट हो गया। दुर्भाग्य से दो मवेशी भी आग की चपेट में आ गए और उनकी जान चली गई।
हल्का लेखपाल शहंशाह आलम ने घटनास्थल का मुआयना किया। उन्होंने नुकसान का जायजा लेकर सरकार को रिपोर्ट सौंप दी है। पीड़ित परिवार को उचित मुआवजे का भरोसा दिलाया गया है।

 
 '