Today Breaking News

गाजीपुर में AIMIM प्रदेश अध्यक्ष पर धार्मिक भावनाएं भड़काने और धमकी देने के आरोप में FIR

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर पुलिस ने AIMIM के उत्तर प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला दर्ज किया है। सैदपुर थाना पुलिस के मुताबिक, शौकत अली ने पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन में विवादास्पद बयान दिया था।
सैदपुर कोतवाली के एसआई ओमप्रकाश यादव ने अपनी शिकायत में बताया कि भितरी बाजार में कुछ लोग एक जगह इकट्ठा होकर सोशल मीडिया 'X' पर शौकत अली का भाषण सुन रहे थे। भाषण में 'कठमुल्ला' शब्द का प्रयोग कर मुस्लिम समुदाय की भावनाओं को आहत किया गया था।

विवादित वीडियो में शौकत अली ने सदन में माइक निकालकर विरोधियों के सिर पर मारने की धमकी भी दी थी। इस बयान से लोगों में आक्रोश फैल गया। एसएआई की तहरीर पर पुलिस ने भारतीय नागरिक संहिता की धारा 299 और 352 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
 
 '