Today Breaking News

गाजीपुर में शादी में रसगुल्ला खाने को लेकर मारपीट, कोर्ट के आदेश पर 6 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के दिलदारनगर में एक शादी समारोह के दौरान रसगुल्ला खाने को लेकर हुई मारपीट के मामले में केस दर्ज किया गया है। इस मामले में पुलिस की निष्क्रियता के बाद कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
तहरीर के मुताबिक घटना 15 दिसंबर 2024 की है। सरैला निवासी राम निशान सिंह अपने पड़ोसी युवकों के साथ अशोक कुशवाहा की बेटी की शादी में गए थे। जलपान के दौरान कुछ लड़कों ने उन्हें ज्यादा मिठाई खाने को लेकर गालियां दीं। विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी। पास में रखे बांस के टुकड़े से शिवम नामक युवक के सिर पर वार किया। इस हमले में उसका सिर फट गया।

अगले दिन मामले में समझौता हो गया। लेकिन 17 दिसंबर को सुरेंद्र नाम का युवक जब अपनी चोटों का इलाज कराने क्लिनिक गया, तो वापसी में आरोपियों ने उस पर फिर हमला कर दिया। बचाव में आए पीड़ित, उनके साथी और दीनानाथ भी इस दौरान घायल हुए।

इस मामले को लेकर पीड़ितों ने दिलदारनगर थाने में पुलिस से शिकायत की। लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की। पीड़ितों ने मामले को लेकर कार्यवाही के लिए पुलिस के अफसरों से भी गुहार लगाई। लेकिन कोई सुनवाई नही हुई।

पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न करने पर पीड़ित ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट ने तत्काल मुकदमा दर्ज करने, घायलों का मेडिकल कराने और कानूनी कार्रवाई का आदेश दिया। दिलदारनगर पुलिस ने धारा 191(2), 115(2), 352, 131, 351(3) और 110 के तहत 6 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
 
 '