Today Breaking News

बनारस BHU में छात्रों के दो गुटो में मारपीट, 5 घायल; प्राक्टोरियल बोर्ड ने मामला कराया शांत

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. BHU में होली उत्सव शुरुआत के साथ ही मारपीट का दौर शुरू हो गया। कला संकाय में होली समारोह के दौरान दो पक्षों में बहस हुई और फिर वह विवाद बिड़ला छात्रावास तक पहुंच गया और दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई।
मौके पर मौजूद प्राक्टोरियल बोर्ड के टीम ने बीच-बचाव करके दोनों पक्षों को अलग किया। इस लड़ाई में 5 छात्र घायल भी हुए उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा। गया।

पहला बवाल कला संकाय में बीए दूसरे वर्ष के छात्रों के बीच हुआ। दूसरा, बिड़ला अ हॉस्टल में और तीसरी झड़प हॉस्टल के बाहर पास सड़क पर हुई।

इससे कला संकाय से लेकर बिड़ला अ हॉस्टल तक माहौल तनावपूर्ण बना रहा। दरअसल,शनिवार को कला संकाय में छात्र और छात्राएं होली के सेलिब्रेशन में डीजे पर नाच रहे थे।

तभी कुछ छात्रों में कहासुनी शुरू हुई और बवाल हो गया। तेज साउंड के बीच छात्रों ने एक-दूसरे पर जमकर धक्का मुक्की और मारपीट की। हॉस्टल में आने के बाद भी मामला शांत नहीं हुआ।
छात्रावास के बाहर पहुंची पुलिस।
वार्डेन डॉ. अनिल सिंह ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में कर ली गई। हॉस्टल में कोई डीजे-साउंड नहीं बज रहा था। कला संकाय में आपसी वर्चस्व को लेकर ये झगड़ा हुआ था। जैसे ही पता चला 10 मिनट के अंदर मामले को शांत करा लिया गया।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने आगामी होली कार्यक्रम में डीजे प्रतिबंधित कर दिया एवं कुछ कार्यक्रमों का परमिशन रद्द कर दिया जिससे नाराज होकर स्टूडेंट्स देर रात धरने पर बैठ गये।

बिरला चौराहे पर जमकर नारेबाजी की छात्रों ने कहा आईआईटी बीएचयू में इतना बड़ा आयोजन हो रहा उससे दिक्कत नहीं विश्वविद्यालय हमारे होली के कार्यक्रम को परमिशन नहीं दे रही।

इस दौरान मौके पर पहुंची प्राक्टोरियल बोर्ड की टीम एवं प्रोफेसर ने छात्रों को समझा बुझाकर धरने को समाप्त कराया।
 
 '