दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, तमाशा देखती रही जनता; 2 वाहनों में टक्कर के बाद शुरू हुआ विवाद
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. आजमगढ़ जिले के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के भीमबर बाजार में दो गाड़ियों की टक्कर के बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है किस तरह से दोनों पक्षों की तरफ से जमकर मारपीट हो रही थी।
इस मारपीट के दौरान ही किसी ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यह वीडियो रविवार की शाम का बताया जा रहा है। इस मारपीट में युवाओं के कपड़े भी फट गए बावजूद इसके कोई छुड़ाने नहीं आया। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि क्रेटा कार और बाइक में टक्कर होने के बाद यह मारपीट और गाली गलौज शुरू हुई।
आजमगढ़ जिले के बिलरियागंज थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच हो रही इस मारपीट को जनता खड़ी होकर तमाशा देखती रही। हालांकि इस दौरान ना तो किसी ने लोगों को समझा बूझकर मामले की शांत करने की कोशिश की और ना ही रोकने की। अब जबकि इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है तो देखने वाली बात या होगी कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है।