Today Breaking News

15 हजार की इनामी गाजीपुर की रहने वाली महिला गैंगस्टर संध्या गिरफ्तार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सोनभद्र पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। रायपुर थाना पुलिस ने 15 हजार रुपये की इनामी महिला गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है। आरोपी सन्ध्या चौहान (39) गाजीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली है।
पुलिस के मुताबिक, सन्ध्या के खिलाफ रायपुर थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज था। मामला नंबर 128/2024 में वह लंबे समय से फरार चल रही थी। इस पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने उसकी गिरफ्तारी के लिए 15 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।

22 मार्च को शाम 5:30 बजे रायपुर पुलिस की टीम ने रॉबर्ट्सगंज रोडवेज बस स्टैंड के पास से सन्ध्या को गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में की गई।

गिरफ्तारी में थानाध्यक्ष रामदरश राम, उप-निरीक्षक नरेंद्र प्रसाद सिंह, कांस्टेबल नीरज यादव, कांस्टेबल अखिलेश कुमार और महिला कांस्टेबल आरती वर्मा की टीम शामिल थी। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।
 
 '