Today Breaking News

गाजीपुर में वंदे भारत समेत कई ट्रेनें घंटों तक रुकीं, हजारों रेल यात्री परेशान

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पंडित दीनदयाल उपाध्याय दानापुर रेलखंड के चौसा में रेलवे ट्रैक की तकनीकी खराबी ने यात्रियों की मुसीबत बढ़ा दी। डाउन लाइन में आई समस्या से आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें प्रभावित हुईं।
भदौरा रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत स्पेशल रात 8:55 बजे से खड़ी रही। गहमर रेलवे स्टेशन पर स्पेशल पैसेंजर ट्रेन 03256 का इंजन फेल हो गया।

दिलदारनगर जंक्शन पर फरक्का एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेन रुकी रहीं। दरौली में बॉम्बे जनता एक्सप्रेस समेत कई अन्य स्टेशनों पर भी ट्रेनें खड़ी रहीं।

भदौरा रेलवे स्टेशन से दोपहर 2 बजे, शाम 4 बजे और 7 बजे जाने वाली पैसेंजर ट्रेनें रात 11 बजे तक नहीं पहुंच सकीं। यात्रियों ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से भदौरा रेलवे स्टेशन तक हर स्टेशन पर ट्रेनें घंटों रुक रही हैं।

भदौरा स्टेशन मास्टर अंजनी कुमार ने बताया कि ट्रैक क्लियरिंग का काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि जैसे ही ट्रैक ठीक होगा, सभी ट्रेनों को उनके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया जाएगा। चौसा में नई रेल ट्रैक बिछाने का काम चल रहा है, जिसके कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है.
 
 '