गाजीपुर में गाय के हमले से किसान की मौत, बांधते समय हादसा हुआ
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां के अंधारीपुर गांव में एक दुखद घटना सामने आई है। गाय को बांधते समय उसके हमले में घायल हुए 65 वर्षीय किसान शिवपूजन यादव की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है।
घटना करीब दस दिन पहले की है। शिवपूजन यादव जमानियां कोतवाली क्षेत्र के मेदनी-चक नंबर दो गांव में एक व्यक्ति के यहां रहकर खेती का काम करते थे। दस दिन पहले गाय को बांधते समय अचानक गाय ने उन पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल शिवपूजन को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
मृतक के एकलौते पुत्र टुनटुन यादव ने बताया कि उनके पिता तीन भाइयों में सबसे बड़े थे। अन्य दो भाइयों की पहले ही मृत्यु हो चुकी है। शिवपूजन पिछले एक साल से खेती-बाड़ी कर परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे।
मौत के बाद परिजन शव को गांव ले आए। पत्नी शुभावती देवी समेत परिवार के सदस्य शोक में डूबे हैं। पुलिस को सूचना दिए बिना ही आज शुक्रवार को मेदनीपुर श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। प्रभारी निरीक्षक राजू दिवाकर का कहना है कि परिवार की ओर से कोई सूचना नहीं मिली है। अगर लिखित शिकायत मिलती है तो विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।