Today Breaking News

गाजीपुर में रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार, 7 लाख की डिमांड की थी, 2 लाख वसूल चुका था

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के मुहम्मदाबाद में पुलिस ने एक रंगदारी मांगने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। यूसुफपुर मछली बाजार का रहने वाला लियाकत अली एक कपड़ा व्यापारी से अवैध वसूली कर रहा था।
व्यापारी शेख मुहम्मद इमरान ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि लियाकत अली ने उनसे 7 लाख रुपये की मांग की थी। आरोपी पहले ही उनके भाई से 2 लाख रुपये वसूल चुका था। बाकी 5 लाख रुपये की मांग कर रहा था।

कोतवाली प्रभारी रामसजन नागर के अनुसार, आरोपी व्यापारी को जान से मारने और हाथ-पैर तोड़ने की धमकियां दे रहा था। साथ ही व्यापारी के भाई शेख अब्दुल मन्नान से भी पैसों की मांग कर रहा था। आरोपी ने धमकी दी थी कि अगर पैसे नहीं दिए तो उनका व्यापार बंद करवा देगा।

पुलिस ने आरोपी को यूसुफपुर रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली में लियाकत के खिलाफ कॉपी राइट एक्ट और धोखाधड़ी समेत कुल तीन मामले दर्ज हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
 
 '