Today Breaking News

गाजीपुर जिले में 25 से 27 मार्च तक 60 विभागों की प्रदर्शनी, लगेगा रोजगार मेला भी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में केंद्र सरकार के 10 वर्षों और प्रदेश सरकार के 8 वर्षों के सफल कार्यकाल के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय महामेला आयोजित किया जा रहा है। यह मेला 25 से 27 मार्च तक विकास भवन सभागार में आयोजित होगा।
डीएम ने मेले की तैयारियों का स्थल निरीक्षण किया। इस मेले में लगभग 60 सरकारी विभाग अपने-अपने स्टॉल लगाएंगे, जिनमें राजस्व, गृह, ग्राम्य विकास, सूचना एवं जनसंपर्क, नियोजन, खाद्य एवं रसद जैसे महत्वपूर्ण विभाग शामिल हैं।

मेले में सरकार की प्रमुख योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ मौके पर ही प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा रोजगार मेला भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें विभिन्न कंपनियां युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेंगी।

मेले में स्थानीय व्यंजनों के लिए एक फूड-कोर्ट भी होगा और संस्कृति विभाग के सहयोग से प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। गोष्ठी, कवि सम्मेलन और लोक संगीत का आयोजन भी किया जाएगा। डीएम ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि वे तीनों दिन अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
 
 '