योगी सरकार के 8 साल पूरे होने पर लगी प्रदर्शनी, गाजीपुर में 60 विभागों ने दिखाईं उपलब्धियां
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में योगी सरकार के 8 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम 25 से 27 मार्च तक चलेगा। राज्यमंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
प्रदर्शनी में करीब 60 सरकारी विभागों ने अपनी उपलब्धियां दर्शाने के लिए स्टॉल लगाए हैं। इस दौरान रोजगार मेला भी आयोजित किया गया। राज्यमंत्री जायसवाल ने सभी स्टॉल का निरीक्षण कर सरकार की उपलब्धियों की जानकारी ली।
कार्यक्रम में एक विवाद भी सामने आया। नगर पालिका परिषद द्वारा कराए गए विकास कार्यों के शिलापट्ट पर नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल का नाम नहीं लिखा गया। इस मामले में राज्यमंत्री जायसवाल ने कहा कि शिलापट्ट पर अधिशासी अधिकारी का नाम न होना तो ठीक है, लेकिन अध्यक्ष का नाम गायब होने की जांच की जाएगी।
जब इस विषय में नगर पालिका अध्यक्ष के पति विनोद अग्रवाल से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि वह शहर से बाहर हैं और उन्हें नाम न लिखे जाने का कारण नहीं पता। यह मामला अब स्थानीय राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है।