गाजीपुर में मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण से बढ़ा खतरा, 30 फीट चौड़ी पटरी पर कब्जा
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के सैदपुर में गाजीपुर-वाराणसी मुख्य मार्ग की स्थिति चिंताजनक हो गई है। गंगापुल की नई सड़क त्रिमुहानी क्षेत्र में सघन यातायात के बीच राहगीरों की सुरक्षा खतरे में है। मुख्य मार्ग के दोनों तरफ नगर पंचायत की 30 फुट चौड़ी पटरी पर अतिक्रमण हो चुका है। दुकानदार अब सड़क का इस्तेमाल माल लोडिंग-अनलोडिंग के लिए कर रहे हैं। बड़े वाहनों की पार्किंग से सड़क और भी संकरी हो गई है।
सैदपुर में गाजीपुर को चंदौली से जोड़ने वाला यह पक्का पुल नगर की नई सड़क त्रिमुहानी क्षेत्र से होकर गुजरता है। यहां यातायात का दबाव हमेशा बना रहता है। अतिक्रमण के कारण पैदल यात्री और आवारा पशुओं को सड़क से गुजरना पड़ता है। इससे दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं।
नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण करने वालों की पहचान की जाएगी। सभी को नोटिस जारी किया जाएगा। अगर फिर भी अतिक्रमण नहीं हटा तो नगर पंचायत खुद हटवाएगी। इसका खर्च अतिक्रमण करने वालों से वसूला जाएगा।