गाजीपुर में JE पर हमले के विरोध में उतरा कर्मचारी-संगठन, गिरफ्तारी तक जारी रहेगा कार्य बहिष्कार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता के साथ हुई मारपीट के विरोध में कर्मचारी संगठनों ने कार्य बहिष्कार का ऐलान किया है। प्रादेशिक कर्मचारी अधिकारी महासंघ ने कहा है कि जब तक जखनियां विधायक के प्रतिनिधि अरविंद राम और पियूष राम को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
घटना 28 मार्च 2025 की है। बभनौली चट्टी से खुटहन प्राइमरी पाठशाला सम्पर्क मार्ग के नवीनीकरण कार्य के दौरान विधायक प्रतिनिधि और उनके साथियों ने अवर अभियंता विरेंद्र कुमार के साथ मारपीट की। आरोप है कि उन्हें गालियां दी गईं और जानलेवा हमला किया गया।
महासंघ के संयोजक इंजीनियर सुरेंद्र प्रताप ने बताया कि जखनियां विधानसभा क्षेत्र में यह पहली घटना नहीं है। पहले भी विभागीय कार्यों के दौरान कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार की घटनाएं हुई हैं। जनप्रतिनिधि होने के कारण आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे उनका मनोबल बढ़ा है।
कर्मचारी संगठनों ने चेतावनी दी है कि जिले के सभी कार्यालयों और विद्यालयों में तालाबंदी की जाएगी। इससे उत्पन्न किसी भी विषम परिस्थिति के लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा। विरोध प्रदर्शन में लोक निर्माण विभाग के अलावा राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, डिप्लोमा इंजीनियर संघ, मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन, वाहन चालक संघ और सिंचाई विभाग के कर्मचारी शामिल हुए। कई ठेकेदार भी इस विरोध में शामिल हैं।