गाजीपुर में एक माह तक रोज सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली रहेगी बंद, जानें क्यों
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के जमानियां में विद्युत विभाग ने किसानों की फसलों की सुरक्षा के लिए बड़ा कदम उठाया है। विभाग ने अगले एक महीने तक रोजाना 6 घंटे बिजली कटौती का आदेश जारी किया है।
यह कटौती सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक लागू रहेगी। विभाग के अधिशासी अभियंता गोपीचंद भास्कर ने बताया कि गर्मी में तेज पछुआ हवाओं और शॉर्ट सर्किट से फसलों को आग से बचाने के लिए यह निर्णय लिया गया है।
जमानियां विद्युत वितरण खंड चतुर्थ में 300 से अधिक गांव आते हैं। यहां 16 विद्युत सब स्टेशन और 44 फीडरों के माध्यम से हजारों उपभोक्ताओं को बिजली की आपूर्ति की जाती है। इस क्षेत्र में सैकड़ों निजी और सरकारी नलकूप, कई पानी की टंकियां और छोटे-बड़े उद्योग भी हैं।
पिछले साल इस क्षेत्र में शॉर्ट सर्किट की वजह से कई गांवों में सैकड़ों एकड़ गेहूं की खड़ी फसल जल गई थी। इससे किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ था। इस बार विभाग ने सभी एसडीओ, जेई और एसएसओ को कटौती का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं।
वर्तमान में गेहूं की फसल पककर तैयार हो चुकी है और कटाई का समय आ गया है। विभाग का यह कदम किसानों की फसल को किसी भी तरह की आग की घटना से बचाने के लिए उठाया गया है। हालांकि इस कटौती से क्षेत्र के लोगों को पानी की आपूर्ति और अन्य कामों में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।