Today Breaking News

गाजीपुर में बिजली विभाग ने 18 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे, 3 पर मुकदमा दर्ज

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के एमडी के निर्देश पर जमानियां में बड़े पैमाने पर कार्रवाई की गई। विद्युत विभाग की टीम ने मंगलवार को ताडीघाट विद्युत सब स्टेशन के तीन गांवों में चेकिंग अभियान चलाया।
टीजीटू और नोडल अधिकारी सतेंद्र कुश्वाहा के नेतृत्व में टीम ने गौरा, पटकनियां और रमवल गांवों में छापेमारी की। इस दौरान 18 बड़े बकाएदारों के कनेक्शन काट दिए गए। तीन लोगों को बाइपास लाइन का उपयोग करते हुए पकड़ा गया। उनके खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया। टीम ने आठ लोगों से 56 हजार रुपये से अधिक के बकाया बिल की वसूली की।

विभाग ने दो नए कनेक्शन भी दिए और नए मीटर लगाए। टीम ने मौके पर कई उपभोक्ताओं की बिजली बिल संबंधी समस्याओं का समाधान किया। इस दौरान सैकड़ों मीटर अवैध केबल भी जब्त की गई।

अधिकारियों ने ग्रामीणों को बिजली चोरी न करने की चेतावनी दी।टीजीटू एवं नोडल अधिकारी सतेंद्र कुश्वाहा

ने कहा कि पकड़े जाने पर मुकदमा, जुर्माना और कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाएगी। लोगों से बिजली बिल समय पर जमा करने की अपील की गई। साथ ही मीटर खराब होने पर छेड़छाड़ न करने और तुरंत सब स्टेशन पर सूचना देने को कहा गया।

इस अभियान में अवर अभियंता आशीष कुमार, पवन सिंह, सद्दाम, हीराहाल, बाबू खान, शहजाद, अजय, संजय सिंह, अजीत समेत विभाग के कई कर्मचारी मौजूद रहे।
 
 '