गाजीपुर में कनेक्शन काटने पर बिजली कर्मियों से मारपीट, कंट्रोल रूम में घुसकर तोड़फोड़; FIR दर्ज
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाज़ीपुर के गहमर कोतवाली क्षेत्र में बिजली बिल बकाया होने पर कनेक्शन काटने से नाराज उपभोक्ता ने बिजली कर्मियों से मारपीट कर दी। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
घटना कामाख्या धाम विद्युत उपकेंद्र की है। अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड जमानियां के आदेश पर 10 हजार रुपए से अधिक बकाया वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जा रहे थे। इसी क्रम में पथरा गांव निवासी शेर बहादुर गुप्ता का भी कनेक्शन काटा गया।
आरोप है कि शेर बहादुर गुप्ता और उनके पुत्र धर्मेंद्र गुप्ता ने उपकेंद्र के कंट्रोल रूम में घुसकर फीडर से छेड़छाड़ की। उन्होंने निविदा कर्मी यशवंत राव का गला पकड़कर उन्हें पटक दिया। बचाव में आए लाइनमैन संतोष यादव के साथ भी मारपीट की गई।
अवर अभियंता राम प्रवेश चौहान ने बताया कि कंट्रोल रूम में की गई छेड़छाड़ से बिजली आपूर्ति बाधित होने के साथ जान-माल का खतरा भी पैदा हो गया था। आक्रोशित बिजली कर्मियों ने गहमर कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।