Today Breaking News

खूंटा गाड़ने को लेकर विवाद में फावड़ा मारकर बुजुर्ग की हत्या, पत्नी समेत तीन लोग घायल, 6 लोगों FIR दर्ज

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, मऊ. मऊ जिले के दोहरीघाट थाना क्षेत्र के मादीदुल्लह गांव में जमीनी विवाद ने एक बुजुर्ग की जान ले ली। शनिवार की सुबह खूंटा गाड़ने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ। विपक्षियों ने 65 वर्षीय रामभवन पर फावड़े से हमला कर दिया। इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई।
घटना में बुजुर्ग की पत्नी सुभावती, पुत्र धमेंद्र और बहू सरोज भी घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल आजमगढ़ में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है।

इस जमीन को लेकर पहले भी कई बार विवाद हो चुका था। पुलिस ने दोनों पक्षों का समझौता भी कराया था। शनिवार सुबह विपक्षी रंबा और फावड़ा लेकर जमीन पर खूंटा गाड़ने पहुंचे। रामभवन और उनके परिवार ने विरोध किया तो मारपीट शुरू हो गई।

मृतक की बहू सरोज ने 6 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष प्रमेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
 
 '