Today Breaking News

गाजीपुर के औड़िहार रेलवे स्टेशन पर बुजुर्ग की मौत, टिकट काउंटर के पास मिला शव

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के औड़िहार रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर के पास बुधवार शाम एक दुखद घटना सामने आई। यहां एक 65 वर्षीय अज्ञात बुजुर्ग का शव मिला। यात्रियों ने बुजुर्ग को अचेत अवस्था में देखा और तुरंत स्टेशन अधीक्षक व रेलवे पुलिस को सूचित किया।
रेलवे पुलिस फोर्स के जवान मौके पर पहुंचे और बुजुर्ग को सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल स्थानीय पुलिस के अधिकार क्षेत्र में आने के कारण मामला सैदपुर पुलिस को सौंप दिया गया।

सैदपुर पुलिस ने मृतक की पहचान का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस ने बुजुर्ग के कद, पहनावे और अन्य पहचान चिह्नों को रिकॉर्ड किया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय के मोर्चरी हाउस भेज दिया।

स्थानीय लोगों में चर्चा है कि यह जहर खुरानी का मामला हो सकता है। हालांकि, सैदपुर थाना अध्यक्ष योगेंद्र सिंह के अनुसार मौत के वास्तविक कारण का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
 
 '