गाजीपुर में शराब दुकानों की ई-लॉटरी प्रक्रिया सम्पन्न, 396 दुकानों का हुआ आवंटन
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में 396 आबकारी दुकानों की ई-लॉटरी प्रक्रिया स्वच्छ और पारदर्शी तरीके से संपन्न हुई। आईटीआई ग्राउंड में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन डॉ. शन्मुगा सुंदरम की अध्यक्षता में लॉटरी निकाली गई।
जिलाधिकारी आर्यका अखौरी और पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा भी इस अवसर पर मौजूद रहे। जिला आबकारी अधिकारी राजेश त्रिपाठी ने बताया कि देशी शराब की 225, मॉडल शॉप की 3, कम्पोजिट शॉप की 115 और भांग की 47 दुकानों का आवंटन किया गया।
विभाग को आवेदन फीस से 38 करोड़ रुपए और लाइसेंस फीस से 56 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त होगा। कुल मिलाकर 94 करोड़ रुपए का अतिरिक्त राजस्व सरकार को मिलेगा। यह राशि मासिक प्राप्ति से अलग होगी।
भांग की 6 दुकानें अभी भी आवंटित नहीं हो पाई हैं। इनका आवंटन 25 मार्च 2025 को अगले चरण की ई-लॉटरी में किया जाएगा। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी, एसपी सिटी, उपजिलाधिकारी सदर समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।