Today Breaking News

गाजीपुर में आग लगने से झोपड़ी जलकर राख, भैंस झुलसी, घर का सामान भी जला

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के गहमर कोतवाली क्षेत्र के लहना गांव में एक बड़ी दुर्घटना सामने आई है। बद्दू राम की रिहायशी मड़ई में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि परिवार कुछ समझ पाता, इससे पहले ही आग ने विकराल रूप ले लिया।
ग्रामीणों की चीख-पुकार सुनकर बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने तत्काल मड़ई में बंधे मवेशियों को एक-एक करके बाहर निकाला। करीब एक घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

इस हादसे में मड़ई पूरी तरह जल गई। घर का सारा सामान भी आग की भेंट चढ़ गया। एक भैंस गंभीर रूप से झुलस गई। पीड़ित ने हल्का लेखपाल को घटना की सूचना देकर मदद की गुहार लगाई है।

पशु चिकित्सा अधिकारी भदौरा डॉ. मंत्रराज यादव ने बताया कि झुलसे मवेशी का प्राथमिक उपचार कर दिया गया है।
 
 '