Today Breaking News

गाजीपुर में पत्नी के ससुराल आने से मना करने पर शराबी युवक ने खुद का गला रेता, 15 टांके लगे

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के रेवतीपुर गांव में एक शराबी पति द्वारा खुद को नुकसान पहुंचाने का मामला सामने आया है। 35 वर्षीय बबलू राम ने पत्नी के ससुराल लौटने से इनकार करने पर ब्लेड से अपना गला रेत लिया।
घटना बुधवार को रेवतीपुर गांव के बलुआ टोला में हुई। बबलू राम को गंभीर हालत में रेवतीपुर सीएचसी के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने उनके गले पर आठ सेंटीमीटर लंबे घाव पर 15 टांके लगाए हैं।

2011 में बबलू राम की शादी रेवतीपुर की सीता देवी से हुई थी। ससुराल पक्ष के अनुसार, बबलू शराब का आदी है और नियमित रूप से पत्नी और बच्चों के साथ मारपीट करता था। परेशान होकर सीता अपने तीन बच्चों के साथ एक साल पहले मायके चली गई।

जब बबलू पत्नी को वापस ले जाने मायके पहुंचा, तो सीता ने साफ मना कर दिया। इसके बाद शराब के नशे में धुत बबलू ने यह कदम उठाया। थानाध्यक्ष शैलेन्द्र पांडेय ने बताया कि आरोपी मनबढ़ स्वभाव का है और पहले भी पत्नी के साथ दुर्व्यवहार करता रहा है।

पुलिस ने मामले की जानकारी मिलते ही अस्पताल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। फिलहाल बबलू की हालत नाजुक बनी हुई है और उनका इलाज जारी है।
 
 '