Today Breaking News

गाजीपुर में नशे में धुत युवक ने दुकान में लगाई आग, हजारों का सामान जला, आरोपी गिरफ्तार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के शादियाबाद में होली के दिन एक चाय-पान की दुकान में आग लगने से हड़कंप मच गया। सौरी चट्टी में स्थित महेंद्र गुप्ता की दुकान को एक नशे में धुत युवक ने जला दिया।
पीड़ित महेंद्र गुप्ता ने बताया कि होली के दिन दुकान बंद थी। इस दौरान गांव का ही एक युवक नशे की हालत में आया। उसने दुकान में ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। आग से दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया।

सूचना मिलते ही शादियाबाद पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी गुल्लू अंसारी को हिरासत में ले लिया। थाना अध्यक्ष श्याम जी के अनुसार आरोपी शराब के नशे में था। बाद में आरोपी ने नुकसान की भरपाई कर दी। दोनों पक्षों में समझौता हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 
 '