गाजीपुर में 120KM प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन का सफल परीक्षण, तकनीकी पहलुओं की हुई जांच
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर विकास कार्य तेजी से चल रहे हैं। भटनी-औंड़िहार दोहरीकरण परियोजना के तहत दुल्लहपुर-सादात स्टेशनों के बीच दोहरीकरण का काम पूरा हो गया है। रेल संरक्षा आयुक्त प्रणजीव सक्सेना ने 25 और 26 मार्च को दुल्लहपुर-सादात (18.51 किमी) रेल खंड का निरीक्षण किया।
उन्होंने दुल्लहपुर स्टेशन यार्ड में कई तकनीकी पहलुओं की जांच की। इनमें नया पैसेंजर प्लेटफॉर्म, लूप लाइन के लिए नए ट्रैक, टर्नआउट और समपार फाटक शामिल हैं। निरीक्षण के बाद दुल्लहपुर से सादात तक विशेष ट्रेन का परीक्षण किया गया। ट्रेन ने 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से सफल परीक्षण पूरा किया। यह खंड विद्युतीकृत लाइनों के साथ दोहरीकरण से लैस है। भटनी-औड़िहार खंड (117 किमी) में अब तक 74 किमी का दोहरीकरण पूरा हो चुका है।
बाकी 43 किमी में पिविकोल-बेल्थरा रोड और मऊ-दुल्लहपुर सेक्शन का दोहरीकरण जारी है। इस परियोजना से रेल यातायात में सुधार होगा और यात्री सुविधाएं बढ़ेंगी।