गाजीपुर में पशु मित्रों के भरोसे चल रहा राजकीय पशु अस्पताल...स्थिति चिंताजनक
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां के ताड़ीघाट गांव में स्थित राजकीय पशु अस्पताल की स्थिति चिंताजनक है। तीन साल से यहां न तो स्थायी डॉक्टर है और न ही फार्मासिस्ट। अस्पताल पशु मित्रों के सहारे चल रहा है।
पिछले तीन साल पहले यहां तैनात चिकित्सक का दूसरे जिले में तबादला हो गया। इसी दौरान फार्मासिस्ट भी रिटायर हो गए। तब से दोनों पद खाली हैं। वर्तमान में एक पशुधन प्रसार अधिकारी और एक पशु चिकित्सक की अस्थायी तैनाती की गई है। लेकिन ये दोनों भी अक्सर अनुपस्थित रहते हैं।
अस्पताल में दवाओं और चिकित्सा उपकरणों की भी कमी है। दवा भंडारण कक्ष की स्थिति खराब है। दवाएं बिना व्यवस्था के इधर-उधर पड़ी रहती हैं। पशुपालकों को अपने पशुओं के इलाज और टीकाकरण के लिए दूसरी जगहों पर जाना पड़ता है।
राजमार्ग से सटे इस अस्पताल के सामने से रोजाना विभागीय अधिकारी गुजरते हैं। लेकिन किसी ने इसकी दुर्दशा पर ध्यान नहीं दिया। दशकों पहले बने इस अस्पताल में शुरू से ही नियमित स्टाफ की कमी रही है।
सीवीओ डॉक्टर ए.के. शाही ने स्वीकार किया कि चिकित्सक और फार्मासिस्ट की कमी से समस्याएं हो रही हैं। उन्होंने कहा कि अस्थायी कर्मचारियों की अनुपस्थिति की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर किया जाएगा।