गाजीपुर में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में DM सख्त, धीमी गति से चल रहे कार्यों पर लगाई फटकार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं के निर्माण कार्यों की समीक्षा की। इनमें जल निगम, आवास विकास परिषद, लोक निर्माण विभाग, यूपी सिडको और अन्य प्रमुख संस्थाएं शामिल थीं।
डीएम ने दिसंबर 2024 तक पूर्ण होने वाले कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने धीमी गति से चल रहे कार्यों पर नाराजगी जताते हुए लगाई फटकार। सभी कार्यदायी संस्थाओं को पूर्ण हो चुके कार्यों को 31 मार्च 2025 तक हैंड ओवर करने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी ने सभी निर्माण कार्यों में मानक और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने को कहा। उन्होंने चेतावनी दी कि कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके लिए संबंधित विभाग के अधिकारी जिम्मेदार होंगे।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी, अर्थ एवं संख्या अधिकारी चंद्रशेखर प्रसाद सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।