गाजीपुर के विकास कार्यों की समीक्षा में डीएम सख्त, 3 BDO को नोटिस
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर की डीएम आर्यका अखौरी ने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में कई अहम निर्देश दिए। उन्होंने भावरकोल, मुहम्मदाबाद और देवकली के खंड विकास अधिकारियों को मुख्यमंत्री आवास योजना में खराब प्रगति पर स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया।
डीएम ने सभी खंड विकास अधिकारियों को फैमिली पहचान पत्र बनवाने का अभियान चलाने का निर्देश दिया। साथ ही सभी विकास परक योजनाओं को 25 मार्च, 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया।
बैठक में विभिन्न विभागों की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। इनमें बिजली, पशुपालन, समाज कल्याण और ग्राम्य विकास विभाग शामिल थे। मुख्यमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन, पर्यटन विकास और लोक निर्माण की परियोजनाओं पर विशेष ध्यान दिया गया।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जन कल्याणकारी योजनाओं को प्राथमिकता से लागू करें। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकारी योजनाओं से वंचित न रहे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, परियोजना निदेशक राजेश यादव, जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र सरोज सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।