Today Breaking News

गाजीपुर जिला जज, डीएम और एसपी ने किया जेल का निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था की जांच की

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिला कारागार का उच्च अधिकारियों ने औचक निरीक्षण किया। जिला जज धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिलाधिकारी आर्यका अखौरी और पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने जेल की व्यवस्थाओं की जांच की।
अधिकारियों ने कारागार चिकित्सालय में भर्ती कैदियों से उनकी बीमारियों और खान-पान की जानकारी ली। महिला और पुरुष बैरक का निरीक्षण किया। रसोई घर में दैनिक भोजन मेन्यू की समीक्षा की। सीसीटीवी निगरानी व्यवस्था की जांच भी की गई।

हवालात कार्यालय में स्टॉक रजिस्टर की जांच की गई। सभी बैरकों में बंदियों के कार्ड पर अगली पेशी की तारीखें चेक की गईं। जिलाधिकारी ने जेल अधीक्षक को जेल में मोबाइल और अन्य प्रतिबंधित उपकरणों की रोकथाम के लिए रोस्टर बनाकर नियमित चेकिंग के निर्देश दिए।

अधिकारियों ने राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) का भी निरीक्षण किया। वहां बच्चों के खान-पान और साफ-सफाई की व्यवस्था की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान सीजीएम स्वप्न आनंद, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव और मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनील कुमार पाण्डेय भी उपस्थित रहे।
 
 '