गाजीपुर में दो समुदायों के बीच विवाद, 6 हिरासत में
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के जमानियां कोतवाली क्षेत्र में आज रविवार को एक मिठाई की दुकान पर हुई तोड़फोड़ के बाद तनाव की स्थिति बन गई। बरेसर नहर पुलिया के पास स्थित दुकान पर मोटर मैकेनिक सिप्पी और उसके साथियों ने हमला कर दिया।
घटना उस समय हुई जब दुकान मालिक भगवान यादव पास के मोबाइल दुकानदार अमरीश से बात कर रहे थे। सिप्पी को शक हुआ कि दोनों उसकी शिकायत कर रहे हैं। इसी बात पर वह अपने करीब छह साथियों के साथ दुकान पर पहुंचा और गाली-गलौज करते हुए तोड़फोड़ शुरू कर दी।
हमलावरों ने दुकान का सामान सड़क पर फेंक दिया। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट भी हुई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। चूंकि मामला दो समुदायों से जुड़ा था, इसलिए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। काफी मशक्कत के बाद स्थिति को नियंत्रित किया गया।
पीड़ित दुकानदार भगवान यादव ने बताया कि तोड़फोड़ में उन्हें करीब एक लाख रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने कोतवाली में छह लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने दोनों पक्षों के छह लोगों को हिरासत में ले लिया है। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। किसी भी बवाली को बख्शा नहीं जाएगा। क्षेत्र में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।