गाजीपुर में PWD के JE और विधायक प्रतिनिधि में विवाद, कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में पीडब्ल्यूडी के एक जूनियर इंजीनियर और विधायक प्रतिनिधि के बीच विवाद सामने आया है। पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड के जूनियर इंजीनियर वीरेंद्र कुमार ने विधायक प्रतिनिधि अरविंद और उनके साथी पियूष राम पर मारपीट का आरोप लगाया है।
वीरेंद्र कुमार के अनुसार, वह बभनौली चट्टी से खुटहन प्राथमिक पाठशाला तक बन रही सड़क का निरीक्षण करने गए थे। वहां मौजूद विधायक प्रतिनिधि अरविंद और पियूष राम ने सड़क को उखाड़ना शुरू कर दिया। इस दौरान पियूष राम ने उनके साथ मारपीट की।
घटना के विरोध में पीडब्ल्यूडी के अधिकारी और कर्मचारी जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने नारेबाजी करते हुए न्याय की मांग की। जेई ने विभागीय उच्च अधिकारियों को भी इस मामले की शिकायत की है।
दूसरी तरफ, जखनिया विधायक बेदी राम ने मारपीट की घटना से इनकार किया है। उनका कहना है कि सड़क निर्माण में खामियों को लेकर ग्रामीणों की शिकायत पर उनके प्रतिनिधि ने जेई से बात की थी। उन्होंने स्पष्ट किया कि कोई मारपीट नहीं हुई।