Today Breaking News

गाजीपुर में जंगीपुर से सुभाकरपुर-आरीपुर मार्ग के लिए 22 करोड़ धन मंजूर, जर्जर सड़क को मिली नई जिंदगी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र में स्थित जंगीपुर-सुभाकरपुर-आरीपुर मार्ग के निर्माण के लिए शासन ने 22 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत कर दी है। इस मार्ग की कुल लंबाई 10.25 किलोमीटर है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता बीएल गौतम ने बताया कि सड़क के चौड़ीकरण के लिए 22 करोड़ दो लाख सात हजार रुपए का प्रस्ताव भेजा गया था।
शासन ने पहली किस्त के रूप में 4.30 करोड़ रुपए जारी कर दिए हैं। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी करके निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। वर्तमान में सात मीटर चौड़े इस मार्ग को अब दस मीटर तक चौड़ा किया जाएगा। सड़क की खराब स्थिति को देखते हुए सपा विधायक वीरेंद्र यादव ने विधानसभा में यह मुद्दा उठाया था।

इस मार्ग के निर्माण से क्षेत्र के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच आसान होगी। शिक्षा और व्यवसाय से जुड़े कार्यों में भी सुधार होगा। सड़क निर्माण की स्वीकृति मिलने से स्थानीय निवासियों में खुशी का माहौल है।
 
 '