Today Breaking News

गाजीपुर की बेटी दीक्षा कुशवाहा ने रचा इतिहास, 250 महिला एथलीट थीं शामिल

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के देवकली क्षेत्र के राजनपुर गांव की बेटी दीक्षा कुशवाहा ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। हैदराबाद के हुसैन सागर झील में आयोजित अस्मिता रोइंग लीग नौकायन में दीक्षा ने सिंगल स्कल्स प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता है।
25 फरवरी से 1 मार्च तक चली इस प्रतियोगिता में देशभर से 250 महिला एथलीटों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में भोपाल वेव्स क्वीन, चेन्नई रानीस, कोचीन क्वींस, कटक रोइंग, डेक्कन क्वीन पुणे, हैदराबाद क्वीन, कोलकाता आर-ओअर्स और लुधियाना टीम रोइंग समेत आठ टीमें शामिल थीं।

इस नौकायन प्रतियोगिता में पांच अलग-अलग स्पर्धाएं आयोजित की गईं। इनमें सिंगल स्कल्स, डबल स्कल्स, क्वाड्रपल स्कल्स, कॉक्सलेस पेयर्स और कॉक्सलेस फोर्स शामिल थीं। दीक्षा ने सिंगल स्कल्स (डब्ल्यू 1 एक्स) में कांस्य पदक हासिल किया।

भारतीय सेना में सूबेदार पद पर तैनात अशोक सिंह कुशवाहा की बेटी दीक्षा ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने कोच कुदरत अली, पुनीत और इस्माइल बेग को दिया है। यह पहली बार था जब अस्मिता रोइंग लीग का आयोजन किया गया।
 
 '