Today Breaking News

गाजीपुर में सड़क हादसे में युवक की मौत, CCTV से वाहन की तलाश जारी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के भांवरकोल थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसा हुआ। राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर फखनपुरा चट्टी के पास एक अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी। हादसे में महेशपुर प्रथम के रहने वाले इरशाद अहमद की मौत हो गई।
घटना शनिवार की देर रात की है। इरशाद अहमद मुहम्मदाबाद से साइकिल पर अपने घर लौट रहे थे। फखनपुरा चट्टी के पास पीछे से आ रहे किसी वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में उनके सिर और पैर में गंभीर चोटें आईं।

स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायल इरशाद को जिला अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी ने बताया कि मृतक के पुत्र इकराम अहमद की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और अन्य माध्यमों से वाहन की पहचान करने का प्रयास कर रही है।
 
 '