Today Breaking News

गाजीपुर जिले के मेडिकल कॉलेज में डायलिसिस की सुविधा बढ़ी, ECIL की CSR पहल से मिले 5 नए बेड

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर मेडिकल कॉलेज में डायलिसिस की सुविधा का विस्तार हुआ है। इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने अपनी कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) के तहत पांच नए डायलिसिस बेड प्रदान किए हैं।
पहले कॉलेज में 10 डायलिसिस बेड थे। बड़ी आबादी के कारण मरीजों को लंबा इंतजार करना पड़ता था। वेटिंग लिस्ट 130 से 140 मरीजों तक पहुंच जाती थी। नए बेड जुड़ने से अब मरीजों को जल्द इलाज मिल सकेगा।

गोराबाजार स्थित 200 शैय्या वाले अस्पताल में विशेष उद्घाटन समारोह हुआ। ECIL के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर अनुराग कुमार मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम में ECIL के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सुधांशु कुमार और चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. पी वेणु बाबू भी मौजूद थे। अन्य अतिथियों में कृष्ण बिहारी राय, सुनील सिंह, प्रवीण सिंह, दयाशंकर पांडे और शशिकांत शर्मा शामिल रहे। उप प्रधानाचार्य डॉ. नीरज पांडे भी कार्यक्रम में उपस्थित थे।

मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. आनंद मिश्रा ने ECIL का आभार जताया। उन्होंने कहा कि नई सुविधा से मरीजों का इलाज तेजी से होगा। कॉलेज प्रशासन इस सुविधा को उच्चतम मानकों पर संचालित करेगा। इससे अधिक से अधिक मरीजों को लाभ मिलेगा।
 
 '