गाजीपुर के ध्रुव कुमार ने किक बॉक्सिंग में जीता कांस्य
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के दिलदारनगर के मिर्चा गांव के किक बॉक्सिंग खिलाड़ी ध्रुव कुमार गुप्ता ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। मेरठ के स्वामी विवेकानंद सुभारती यूनिवर्सिटी में 21 से 25 मार्च तक हुई किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ का प्रतिनिधित्व करते हुए ध्रुव ने -91 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया। इस सफलता ने उनके कॉलेज और पूरे गाजीपुर जिले का गौरव बढ़ाया है। कॉलेज और गांव में खुशी का माहौल है, जहां लोगों ने मिठाइयां बांटकर उत्सव मनाया।
ध्रुव ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने गुरुओं, माता-पिता और दोस्तों को दिया। उन्होंने कहा कि उनका अगला लक्ष्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीतना है। हिंदू पीजी कॉलेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राहुल यादव ने भी ध्रुव को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।