गाजीपुर में डीडीयू-पटना रेलखंड पर ट्रेनों की देरी, यात्रियों की बढ़ी परेशानी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के दिलदारनगर में डीडीयू-पटना रेलखंड पर यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सभी प्रमुख ट्रेनें अपने निर्धारित समय से विलंबित चल रही हैं।
गाजीपुर सिटी से ताड़ीघाट दिलदारनगर पैसेंजर एक घंटे की देरी से दिलदारनगर स्टेशन पहुंची। अप ट्रेनों में सीमांचल एक्सप्रेस, अमृतसर मेल और फरक्का एक्सप्रेस एक घंटे लेट हैं। विभूति एक्सप्रेस दो घंटे की देरी से चल रही है।
पटना-वाराणसी की दो पैसेंजर ट्रेनों में से एक एक घंटे और दूसरी दो घंटे लेट है। पटना-डीडीयू पैसेंजर डेढ़ घंटे की देरी से चल रही है। श्रमजीवी एक्सप्रेस, सिकंदराबाद एक्सप्रेस और दादर-गोहाटी एक्सप्रेस एक घंटे लेट हैं।
ब्रह्मपुत्र मेल और अप लाइन की गरीब रथ एक्सप्रेस दो घंटे की देरी से चल रही हैं। डाउन ट्रेनों में सबसे ज्यादा देरी गरीब रथ एक्सप्रेस की है, जो तीन घंटे लेट है। श्रमजीवी एक्सप्रेस दो घंटे विलंबित है। कुंभ एक्सप्रेस, अमृतसर मेल, फरक्का एक्सप्रेस और सीमांचल एक्सप्रेस एक-एक घंटे की देरी से चल रही हैं।