Today Breaking News

गाजीपुर में 3 युवकों पर जानलेवा हमला, 5 लोगों ने हॉकी और लोहे की रॉड से मारा

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के मरदह के लहुरापुर गांव में बाल कटाने गए तीन युवकों पर हमला हुआ है। घटना में देश दीपक, उनके जीजा संजय कुमार और चचेरे भाई विशाल कुमार घायल हुए हैं।
घटना बुधवार की है, जब अरविंद कुमार विजेता के घर से बारात जाने वाली थी। इसी दौरान देश दीपक अपने जीजा और चचेरे भाई के साथ चट्टी पंसेरवा स्थित नाई की दुकान पर बाल कटाने गए थे। वापस लौटते समय गांव के ही पिंटू यादव, आकाश यादव और शुभम यादव ने अपने साथियों के साथ मिलकर हॉकी और लोहे की रॉड से हमला कर दिया।

हमले में देश दीपक का सर फट गया। संजय के हाथ में गंभीर चोटें आईं। विशाल मारपीट के दौरान बेहोश हो गए। ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना दी। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरदह लाया गया। दो युवकों का यहीं इलाज चल रहा है, जबकि एक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

परिजनों ने मरदह थाने में लिखित शिकायत दी है। थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने कहा कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। कासिमाबाद के सीओ अनिल चौबे मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रहे हैं।
 
 '