Today Breaking News

बहू का कमाल...मिस इंडिया इंटरनेशनल कोहिनूर 2025 का खिताब किया अपने नाम; बेटी के सवाल ने बदल दिया लाइफस्टाइल

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. मॉडलिंग की दुनिया अब केवल माया नगरी मुंबई तक ही सीमित नहीं रही, बल्कि अब छोटे शहरों की लड़कियां भी मॉडलिंग में अपना करियर बना रही हैं और अपने साथ-साथ जिले का भी नाम रोशन कर रही हैं। वाराणसी जैसे शहर से निकलकर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने वाली प्रियंका मिश्रा ने कोहिनूर मिसेज इंडिया इंटरनेशनल 2025 का खिताब जीतकर काशीवासियों को गौरवान्वित किया है।
काशी की रहने वाली प्रियंका मिश्रा दुर्गाकुंड की रहने वाली है। पेशे से मेडिकल सुपरिटेंडेंट के पद पर वाराणसी के एक निजी हॉस्पिटल में कार्यरत हैं। प्रियंका ने कहा- मैं इस सम्मान के लिए अत्यंत आभारी हूं। यह ताज न केवल मेरे लिए, बल्कि उन सभी महिलाओं के लिए प्रेरणा है जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए संघर्ष कर रही हैं।

प्रियंका ने यह भी बताया कि उन्होंने अपनी नौकरी और परिवार के बीच संतुलन बनाए रखते हुए अपनी फिटनेस का ध्यान रखा और कई हिंदी एलबम में नायिका का रोल भी निभाया। उन्होंने बताया कि मेरे बेटे ने मेरे सपने के बारे में पूछा और उसके बाद से उसके जवाब ने मेरे अंदर बदलाव लाया और मैं अपने पति और परिवार के सपोर्ट से इस लाइन में आई।

कोहिनूर मिसेज इंडिया इंटरनेशनल 2025 का ताज जीतकर वाराणसी का मान बढ़ाया। 2023 में मिसेज बनारस जूनियर एज ग्रुप और मई 2024 में मिसेज उत्तर प्रदेश का खिताब जीतने वाली प्रियंका ने लखनऊ स्थित होटल लेक ब्यू में आयोजित एक समारोह में यह प्रतिष्ठित खिताब जीता। इस प्रतियोगिता में बिहार, उत्तर प्रदेश, कोलकाता, दिल्ली, मध्यप्रदेश, झारखण्ड जैसे राज्यों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

प्रियंका मिश्रा ने कहा - हम अपने अभियान में महिला सशक्तिकरण, शिक्षा और सामाजिक न्याय को प्रमुखता दी। उन्होंने अपनी आकर्षक व्यक्तित्व और समर्पण से जुड़ी और दर्शकों का दिल जीत लिया। प्रियंका ने कहा इस उपलब्धि पर माता-पिता और पति का सहयोग महत्वपूर्ण रहा, जिन्होंने उन्हें प्रेरित किया और हर कदम पर उनका साथ दिया।
 
 '