ज्वेलर्स की दुकान में लूट से हड़कंप, जांच में इस गिरोह पर टिकी शक की सुई
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी के बड़ागांव क्षेत्र के ज्वेलर्स दुकान में दिनदहाड़े घुसकर सौ ग्राम चांदी और 25 हजार लूट करने वाले बदमाशों के दुस्साहस उनके पेशेवर होने पर मुहर लगाता है। पुलिस की जांच में ऐसी ही बात सामने आई है, जिसके बाद शक की सुई जौनपुर के लुटेरा गिरोह पर जा टिकी है।
इस नतीजे पर पहुंचने के बाद पुलिस उपायुक्त प्रमाेद कुमार ने जौनपुर के एसपी डाक्टर कौस्तुभ से संपर्क किया, जिसके बाद पहुंची वहां की एसओजी ने संयुक्त रूप से जांच में जुट गई। यह जरूर है कि पिता-पुत्र दिलेरी न दिखाते और विकास तिजोरी खुल जाता और लूट की बड़ी घटना हो जाती।
![]() |
बदमाशों की गोली से घायल पिता सियाराम वर्मा। |
हालांकि, जेसीपी, डीआइजी, डीसीपी की मौजूदगी और जौनपुर पुलिस से समन्वय की न सिर्फ चर्चा रही, बल्कि पुलिस की टीम वर्क से लुटेरों के जल्द पकड़े जाने की उम्मीद बलवती हो उठी है। फूलपुर, सिंधोरा, बड़ागांव के अलावा एसओजी की टीम संयुक्त रूप से काम कर रही है।