बनारस में सिलेंडर ब्लास्ट, आग से मची अफरा-तफरी; फायर ब्रिगेड पहुंची
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी में नाइट मार्केट की एक दुकान में सोमवार सुबह सिलेंडर ब्लास्ट हुआ। कैंट रेलवे स्टेशन के सामने फ्लाईओवर के नीचे दुकान में आग लगी। जहां आग लगी थी, उसी के सामने पेट्रोल पंप है।
इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने पहले बालू, पानी फेंककर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग नहीं बुझी।
सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग को बुझाया। आग से खाने-पीने की दुकान का सारा सामान जल गया।