बाहुबली बृजेश सिंह के पुत्र को ठगने वाले साइबर अपराधी गिरफ्तार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. बाहुबली बृजेश सिंह के बेटे को ठगने वाले अंतरराज्यीय साइबर अपराधियों को वाराणसी की साइबर क्राइम टीम ने शुक्रवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। पेंट कंपनी की डीलरशिप दिलाने के नाम पर ठगने वाले गिरोह के तीन गुर्गों को गिरफ्तार किया है। पेंट कंपनी की फर्जी वेबसाइट के खाते में 12 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए।
माफिया बृजेश के बेटे सिद्धार्थ सिंह को जवाब में जाली कागज और गलत मेल भेजकर जल्द एग्रीमेंट का झांसा भी दिया। जब पीड़ित सिद्धार्थ ने अपनी रकम मांगी तो पहले इनकार कर दिया फिर फोन बंद कर लिया। उनका मैनेजर एशियन पेंट कंपनी पहुंचा तो पूरे साइबर अपराध का पता चला।
पीड़ित ने सिगरा थाने में केस दर्ज कराया तो टीम साइबर अपराधियों की तलाश में जुट गई। पुलिस ने आईपी एड्रेस के जरिए तीन अपराधियों को दबोच लिया। उनके कब्जे से मोबाइल, लैपटाप, नकदी भी बरामद की और पूरे अपराध का तरीका भी जाना।
सिगरा थाना क्षेत्र के सिद्धिगिरी बाग निवासी बाहुबली पूर्व एमएलसी बृजेश सिंह के बेटे सिद्धार्थ सिंह ने बिजनेसमैन हैं और कई कंपनियों की एजेंसिया उनके पास हैं। पिछले दिनों सिद्धार्थ ने इंटरनेट पर एशियन पेंट कंपनी की डीलरशिप का विज्ञापन देखा। इसके बाद उसकी बेवसाइट पर गए तो आनलाइन आवेदन का विकल्प मिला।
![]() |
वाराणसी में पेंट कंपनी के नाम पर बृजेश सिंह के बेटे को ठगने वाले साइबर अपराधियों को कोर्ट ले जाती पुलिस। |
ऑनलाइन अप्लाई के 24 घंटे बाद फोन आया और डीलरशिप के लिए खाते में अलग-अलग तरीके से लगभग 12 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए। एशियन पेन्टस लिमिटेड की डीलरशिप देने के नाम एशियन पेन्ट्स लिमिटेड का फर्जी दस्तावेज भी भेज दिया। मामले में कई दिन तक रिप्लाई नहीं मिलने पर सिद्धार्थ ने फोन किया तो कंपनी के कथित डायरेक्टरों ने फोन बंद कर लिया। इसके बाद उन्होंने एक कर्मचारी को दिल्ली भेजा, जहां पता चला कि एशियन पेंट ने ऐसा कोई आवेदन निकाला ही नहीं।
इसके बाद कूटरचित व फर्जी एशियन पेन्ट्स लिमिटेड होने की बात पता चली तो सिद्धार्थ ने तहरीर देकर सिगरा थाने में केस दर्ज कराया। साइबर धोखाधड़ी केस में निरीक्षक राजीव सिंह की टीम ने जांच शुरू की। मामले में पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने एक दूसरी टीम भी बनाई जिसे पटना, बिहार शरीफ, नालंदा आदि विभिन्न स्थानों पर भेजा। टीम ने 3 शातिर साइबर अपराधियों को नालंदा बिहार से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त बिहार के निवासी
1. विश्वास कुमार पुत्र रामधीन प्रसाद गंगानगर, बिहारशरीफ
2. अभिनय कुमार पुत्र रामधीन प्रसाद गंगानगर, बिहारशरीफ
3. सोहन कुमार पुत्र मनोज कुमार सिन्हा मुस्तफापुर नवादा